अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी || को Legion of Merit ##अवार्ड से किया सम्मानित किया#

 Read here current affairs 2020 in Hindi, current gk in Hindi 2020, current news in Hindi, current affairs in Hindi 2020 pdf, current affairs 2020 pdf, important current affairs 2020, latest current affairs 2020, current affairs 2020 in Hindi pdf free download, current affairs 2020 pdf free download in Hindi with answers, today current affairs in Hindi.




अमेरिका ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को Legion of Merit अवार्ड से किया सम्मानित किया 

  Legion of Merit अवार्ड, जो कि किसी देश या सरकार के प्रमुख को दिया जाता है। कांग्रेस द्वारा जुलाई 1942 को लीजन ऑफ मेरिट मेडल की स्थापना की |“ यह अमेरिकी सेना और विदेशी सैन्य और राजनीति के सदस्यों को प्रदान किया जाता है “लीजन ऑफ मेरिट मेडल एक पांच किरणों वाला सफेद क्रॉस है जिसके किनारे लाल रंग  हैं। इसमें 13 सफेद सितारों वाले नीले सेंटर के साथ किनारों पर एक हरे रंग की मालाकार आकृति बनी हुई है।””

2020-12-22 : हाल ही में, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश के सर्वोच्च मिलिट्री सम्मान लीजन ऑफ मेरिट (Legion of Merit) से सम्मानित किया है।PM मोदी को यह अवार्ड भारत-अमेरिका के राजनीतिक रिश्ते बढ़ाने के लिए दिया गया। नरेंद्र मोदी के साथ यह अवॉर्ड जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन Legion of Merit अवार्ड से किया सम्मानित किया 

 PM मोदी को 2016 में ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अलसऊद (सऊदी अरब), 2016 में ही स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्लाह खान, 2018 में ग्रैंड कलर ऑफ द स्टेट ऑफ पेलेस्टाइन (फिलिस्तीन) अवॉर्ड, 2019 में ऑर्डर ऑफ जायद अवॉर्ड (UAE), 2019 में ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू (रूस) और इसी साल ही ऑर्डर ऑफ द डिस्टिंग्विश्ड रूल ऑफ निशान इज्जुद्दीन (मालदीव) से सम्मानित किया गया है।

Legion of Merit सम्मान के बारें में : अमेरिका के सबसे सम्मानित अवॉर्ड है”



टिप्पणियाँ