Sanskrit Question and Answer#Sanskrit Grammar व्याकरण (Vyakaran)


Sanskrit Question and Answer#Sanskrit Grammar व्याकरण (Vyakaran)

Sanskrit Question and Answer

1. संस्कृत भाषा है–

(a) अयोगात्मक (b) श्लिष्टयोगात्मक (c) प्रश्लिष्टयोगात्मक (d) अश्लिष्टयोगात्मक (Ans : b)

2. 'वेदान्तसार' के अनुसार सूक्ष्मशरीर के अवयव हैं–

(a) आठ (b) सत्रह (c) बारह (d) अठारह (Ans : b)

3. पालि में संस्कृत की यह ध्वनि नहीं मिलती–

(a) आ (b) ए (c) ऐ (d) ओ (Ans : c)

4. 'यतश्च निर्धारणम्' किन विभक्तियों का विधायक है?

(a) प्रथमा-तृतीया (b) पञ्चमी-सप्तमी (c) षष्ठी-सप्तमी (d) चतुर्थी-द्वितीया (Ans : c)

5. 'गीता' के अनुसार कर्मयोगी को कर्म करना चाहिए–

(a) यश के लिए (b) सुख के लिए (c) लोकसंग्रह के लिए (d) धनसंग्रह के लिए (Ans : c)

6. अभिनवगुप्त के मतानुसार 'रसप्रतीति' है–

(a) निर्विकल्पकरूप (b) सविकल्पकरूप (c) उभयाभावस्वरूप (d) ज्ञाप्य (Ans : c)

7. अधोलिखित में से कौन सा महाकाव्य 20 सर्गों में निबद्ध है?

(a) जानकीहरण (b) भट्टिकाव्य (c) सौन्दरनन्द (d) शिशुपालवधम् (Ans : d)

8. 'सकलकलं पुरमेतज्जातं सम्प्रति सुधांशुबिम्बमिव' में मम्मट के अनुसार प्रधान अलंकार है–

(a) उपमा (b) श्लेष (c) अनुप्रास (d) उत्प्रेक्षा (Ans : b)

9. द्विकर्मक दुह् याच् आदि बारह धातुओं का कर्मवाच्य बनाने में उनका गौणकर्म किस विभक्ति में आता है?

(a) प्रथमा (b) द्वितीय (c) तृतीया (d) चतुर्थी (Ans : b)

10. अधोलिखित में से कौन सा ऐतिहासिक महाकाव्य है?

(a) नैषधीयचरितम् (b) जानकीहरणम् (c) विक्रमांकदेवचरितम् (d) बुद्धचरितम् (Ans : d)

11. कर्मवाच्य और भाववाच्य में कर्ता में कौनसी विभक्ति होती है?

(a) प्रथमा (b) द्वितीया (c) तृतीया (d) चतुर्थी (Ans : c)

12. 'शरीरेsरि: प्रहरति हृदये स्वजनस्तथा' सूक्ति का स्त्रोत है–

(a) प्रतिमानाटकम् (b) नीतिशतकम् (c) उत्तररामचरितम् (d) नलचम्पू: (Ans : a)

13. 'सांख्यदर्शन' का मूल सिद्धान्त है–

(a) प्रकृति-पुरुषैक्य (b) प्रकृति-पुरुष-विवेक (c) प्रकृतिबहुत्व (d) पुरुषैकत्व (Ans : b)

14. 'श्रृंगारामृतशीतांशु:' विशेषण किस काव्य के लिए प्रसिद्ध है?

(a) श्रृंगारशतकम् (b) अमरुशतकम् (c) मेघदूतम् (d) नैषधीयचरितम् (Ans : b)

15. अपभ्रंश है–

(a) प्राचीन भारतीय आर्यभाषा (b) नवीन भारतीय आर्यभाषा (c) द्राविड परिवार की भाषा (d) मध्यकालीन भारतीय आर्यभाषा (Ans : d)

16. किसकी प्रगृह्य संज्ञा नहीं होती?

(a) ओकारान्त द्विवचन (b) ऊकारान्त द्विवचन (c) ईकारान्त द्विवचन (d) एकारान्त ​द्विवचन (Ans : a)

17. अधोलिखित युग्मों में से कौन-सा युग्म है, जो विरोधी होकर भी एक-दूसरे का अनुपूरक है?

(a) उपमा-उत्प्रेक्षा (b) रूपक-दीपक (c) काव्यलिंग-परिसंख्या (d) विभावना-विशेषोक्ति (Ans : d)

18. मम्मट के अनुसार काव्य का प्रधान प्रयोजन है–

(a) यश:प्राप्ति (b) श्वितेरक्षति (c) कान्तासम्मि​त उपदेश (d) सद्य:परनिर्वृति (Ans : c)

19. 'वेदान्तसार' में निर्विकल्पकसमाधि के अंग गिनाए गए हैं–

(a) आठ (b) सात (c) पाँच (d) दस (Ans : a)

20. कौन-सा रूप शतृ प्रत्यय की दृष्टि से अशुद्ध है?

(a) कुर्वन् (b) कुर्वती (c) कुर्वन्ति (d) कुर्वत (Ans : c)

21. भासकृत अधोलिखित नाटकों में से कौन-सा रामायणमूलक है?

(a) अभिषेकनाटकम् (b) उरुभंगम् (c) बालचरितम् (d) पञ्चरात्रम् (Ans : c)

22. बाणभट्ट कृत 'हर्षचरित' है–

(a) कथा (b) आख्यायिका (c) उपन्यासिका (d) चम्पू (Ans : b)

23. 'उपकृतं बहु तत्र किमुच्यते' आदि उदाहरण किससे सम्बद्ध हैं?

(a) तिरस्कृतवाच्यध्वनि (b) असंलक्ष्यध्वनि (c) लक्षणा (d) चित्रकाव्य (Ans : a)

24. उपमेय को असत्य सिद्ध कर उपमान को सत्यरूप से स्थापित करने में अलंकार होता है-

(a) रूपक (b) व्यतिरेक (c) निदर्शना (d) अपह्नुति (Ans : d)

25. कौन सा वाक्य शुद्ध है?

(a) रजकाय वस्त्रं ददाति (b) रजकं वस्त्रं ददाति (c) रजके वस्त्रं ददाति (d) रजकस्य वस्त्रं ददाति (Ans : b)

26. ऊष्म व्यंजन की संख्या कितनी होती है?

उत्तर-  4(श ,ष,स, ह)

27.  जिन वर्णों के उच्चारण में वायु की रगड़ से उत्पन्न होती है क्या कहलाते हैं?

उत्तर-  ऊष्म व्यंजन

28.  प्रत्याहारो  की संख्या कितनी होती है?

उत्तर- 42

29.  लट् लकार  से किस काल का बोध होता है?

उत्तर-   वर्तमान काल

30.  क्रिया के साथ सीधे संबंध रखने वाले शब्दों को क्या कहा जाता है?

उत्तर-  कारक

31.  संस्कृत में कारक कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तर- 6 प्रकार की

32.  कर्ता कारक में कौन सी विभक्ति प्रयोग होती है?

उत्तर-  प्रभगा का विभक्ति

33.  कर्म कारक में कौन सी विभक्ति प्रयुक्त होती है?

उत्तर-  द्वितीया विभक्ति

34. अधिकरण कारक में कौन सी विभक्ति होती है?

उत्तर-  सप्तमी

35. “अधिकरण” कारक का कारक चिन्ह क्या है?

उत्तर- मे , पर , पे

36.  संप्रदान कारक का कारक चिन्ह लिखिए?

उत्तर- ” के लिए”,” को”

37.  कर्मवाच्य में किस प्रकार की क्रियाओं का प्रयोग होता है?

उत्तर-  केवल सकर्मक

38.  भाव वाच्य इस प्रकार की क्रियाओं के वाक्य होते हैं?

उत्तर- अकर्मक

39. अ, इ,उ,ल्र,ऋ  किस प्रत्याहार के अंतर्गत आते हैं?

उत्तर-  अंक

40. अंतस्थ व्यंजन की संख्या कितनी होती है?

उत्तर-  4

41.  संधि के कितने भेद होते हैं?

उत्तर- 3

42.  महाभाष्य की रचना किसने की ?

उत्तर-  पतंजलि

43.  त्रिपादी (महाभाष्य दीपिका) की रचना किसने की?

उत्तर-  भर्ता हरि

44.  सिद्धांत कौमुदी की रचना किसके द्वारा की गई थी?

उत्तर- भट्टोजि दीक्षित

45. “अभिज्ञान शाकुंतलम्” किसकी रचना है?

उत्तर-  कालिदास

46. लघु सिद्धांत कौमुदी किसकी रचना है?

उत्तर-  वरदराज

47.  भारत का सबसे प्राचीन धर्म ग्रंथ है?

उत्तर- वेद

48.  कर्तव्यवाच्य किस प्रकार की क्रियाओं के वाक्य होते हैं?

उत्तर- सकर्मक और अकर्मक

49. “दश कुमार चरित्र” की रचना किसने की?

उत्तर- दण्डी

50.  सबसे प्राचीन वेद कौन सा है?

उत्तर-  ऋग्वेद

51. प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस वेद में है?

उत्तर-  ऋग्वेद में

52.  लङ्  लकार किस काल को दर्शाता है?

उत्तर-  भूतकाल

53.  संस्कृत में कितने  वाच्य होते हैं?

उत्तर-  3

54.  संस्कृत भाषा व्याकरण की प्रथम पुस्तक कौन सी है ?

उत्तर- अष्टाध्यायी

55.  अष्टाध्याई के लेखक कौन है?

उत्तर-  पाणिनी

Sanskrit subject related question answer

वैदिक संस्कृत

● ‘आर्य’ शब्द का अर्थ क्या है— श्रेष्ठ या कुलीन

● आर्यों की भाषा क्या थी— संस्कृत

● आर्यों का मुख्य व्यवसाय क्या था— पशुपालन एवं कृषि

● आर्यों ने सबसे पहले किस धातु की खोज की— लोहा

● उत्तर वैदिक काल के वेद विरोधी व ब्राह्मण विरोधी धार्मिक अध्यापकों को क्या कहा जाता था— श्रमण

● वैदिक गणित का महत्वपूर्ण अंग क्या है— शुल्व सूत्र

● वेदों की संख्या कितनी है— 4

● सबसे प्राचीन वेद कौन-सा है— ऋग्वेद

● किस वेद द्वारा वैदिक संस्कृति के बारे में ज्ञान होता है— ऋग्वेद द्वारा

● भारत के राजचिन्ह में लिखा ‘सत्य-मेव-ज्यते’ किस उपनिषद से लिया गया है— मुंडक उपनिषद

● भारतीय संगीत का आदि ग्रंथ किस वेद को कहा जाता है— सामवेद

● प्रथम विधि निर्माता कौन है— मनु

● ‘मनुस्मृति’ की रचना किसने की— मनु ने

● कृष्ण भक्ति का प्रथम एवं प्रधान ग्रंथ कौन-सा है— श्रीमद्भागवत गीता

● ऋग्वेद में संपत्ति का मुख्य रूप क्या है— गो धन

● किस मंडल में शुद्रों का उल्लेख ऋग्वेद में पहली बार मिलता है— 10वें

● पुराणों की संख्या कितनी है— 18

● वैदिक धर्म का मुख्य लक्षण किसकी उपासना था— प्रकृति

● किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है— इंद्र के लिए

● ‘शुल्व सूत्र’ किस विषय से संबंधित है— ज्यामिति से

● ‘असतो मा सद्गमय’ कहाँ से लिया गया है— ऋग्वेद से

● आर्य बाहर से आकार सर्वप्रथम कहाँ बसे थे— पंजाब में

● ऋग्वेद का कौन-सा मंडल पूर्णतः सोम को समर्पित है— नौवाँ मंडल

● ‘दस राजाओं का प्रसिद्ध युद्ध’ दसराज युद्ध किस नदी पर हुआ था— परुणी नदी पर

● धर्म शास्त्रों में भू-राजस्व की दर क्या है— 1/6

● 800 ई. पू. में 600 ई. पू. का युग कौन-सा युग कहा जाता है— ब्राह्मण युग

● प्रसिद्ध गायत्री मंत्र किस पुस्तक में है— ऋग्वेद में

● न्याय दर्शन को किसने प्रचारित किया था— गौतम ने

● प्राचीन भारत में ‘निंक’ के नाम से किसे जाना जाता है— स्वर्ण आभूषणों को

● योग दर्शन का प्रतिपादन किसने किया— पंतजलि

● उपनिषद किस पर आधारित हैं— दर्शनपर

● आरंभिक वैदिक सभ्यता में सबसे बड़ी नदी कौनसी थी— सिंधु नदी

● कौन-सा वेद गद्य और पद्य दोनों में रचित है— यजुर्वेद

● विश्व का सबसे बड़ा महाकाव्य कौन-सा है— महाभारत

● महाभारत का दूसरा नाम क्या है— जयसंहिता

● महाभारत के रचियता कौन हैं— देवव्यास

● रामायण किसके द्वारा रचित है— वाल्मीकि

● उपनिषद काल के राजा अश्वपति किस स्थान के शासक थे— केकैय

● ‘चरक संहिता’ किससे संबंधित है— चिकित्सा से

● यज्ञ संबंधी विधि-विधानों का पता किस वेद से चलता है— यजुर्वेद से

● वैदिक युग की सभा क्या कहलाती थी— मंत्री परिषद

● कौन-सी दस्तकारी आर्यों के द्वारा व्यवहार में नहीं लाई गई थी— लुहारगिरी

● किस देव में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन किया गया है— अथर्ववेद

● प्राचीन व्याकरण ग्रंथ ‘अष्टाध्यायी’ किसके द्वारा रचित है— पाणिनी

● मनुस्मृति किससे संबंधित है— समाज व्यवस्था से

● गायत्री मंत्र की रचना किसने की— विश्वामित्र ने

● अवेस्ता किस क्षेत्र से संबंधित है— ईरान से

● आर्य भारत में कहाँ से आए— मध्य एशिया से

● सैंधववासी मिठास के लिए किस वस्तु का प्रयोग करते थें— शहद का

● सैंधव सभ्यता में कौन-सी प्रथा पचलित थी— पर्दाप्रथा व वेश्यावृत्ति

● वैदिक काल की दो प्रसिद्ध विदुषी महिलाएं कौन थीं— अपाला व घोषा

● ऋग्वेद में ‘अघन्य’ शब्द किस पशु के लिए प्रयोग किया गया है— गाय● अध्यात्मक ज्ञान के संबंध में नचिकेता और यम का संवाद किस उपनिषद से प्राप्त होता है— कठोपनिषद्

● वैदिक नदी ‘कुभा’ का स्थान कहाँ हैं— अफगानिस्तान में

● कपिल मुनि द्वारा प्रतिपातिद की गई दार्शनिक प्रणाली कौन-सी है— सांख्य दर्शन

● भारत के किस स्थल की खुदाई में लौहधातु के प्रचलन के प्रमाण मिले— अतरंजीखेड़ा

● किस वेद का संकलन ऋग्वेद पर आधारित है— सामवेद

● कर्म का सिद्धांत किससे संबंधित है— मीमांसा से

प्रश्‍न- – संस्कृत में वचन कितने होते हैं

उत्‍तर- 3

प्रश्‍न- – स्पर्श व्यंजनों की संख्या कितनी होती है

उत्‍तर- 25

प्रश्‍न- – संस्कृत में पुरुष कितने प्रकार के होते हैं

उत्‍तर- 3

प्रश्‍न- – क्ष किस  अक्षर से मिलकर बना होता है

उत्‍तर- क्+ ष्+ अ

प्रश्‍न- – क्रिया के कितने  काल होते हैं संस्कृत में

उत्‍तर- 3

प्रश्‍न- – हल किसे कहते हैं

उत्‍तर- व्यंजनों को

RJ. Reet Exam

प्रश्‍न- – त्रयोदश संख्या कौन सी है

उत्‍तर- 13

प्रश्‍न- – संस्कृत में कितने कारक होते हैं

उत्‍तर- 6

प्रश्‍न- – वर्तमान  काल का संबंध कौनसे लकार से होता है

उत्‍तर- लट् लकार

प्रश्‍न- – पुराणों की संख्या कितनी मानी गई है

उत्‍तर- 18

प्रश्‍न- – भविष्य काल का संबंध किस प्रकार से होता है

उत्‍तर- लट् लकार

प्रश्‍न- – संप्रदान कारक का संबंधित किसी  विभक्ति से होता है

उत्‍तर- चतुर्थ  विभक्ति

प्रश्‍न- – आज्ञा  वाचक का संबंध किस लकार से होता है

उत्‍तर- लोट लकार

प्रश्‍न- – अपादान कारक का संबंध किस विभक्ति से है

उत्‍तर- पंचमी विभक्ति

प्रश्‍न- – संस्कृत आयोग का गठन किस सन में किया गया था

उत्‍तर- सन 1858

प्रश्‍न- – अच्  किसे कहते हैं

उत्‍तर- स्वर को

most important gk

प्रश्‍न- – अंतस्थ व्यंजन कौन- कौन से हैं

उत्‍तर- य र ल व

प्रश्‍न- – त्र किस अक्षर से मिलकर बनता है

उत्‍तर- त्+ र+  अ

प्रश्‍न- – उष्म व्यंजन किसे कहा जाता है

 उत्‍तर- श, सर, ष, ह

प्रश्‍न- – अष्टाध्याई की रचना किसके द्वारा की गई थी

उत्‍तर- चाणक्य

प्रश्‍न- – शिष्य: गुरुणा सह गच्छति  में कौन सी विभक्ति है बताइए

उत्‍तर- तृतीया विभक्ति

प्रश्‍न- – कर्ता का प्रत्यय क्या है

उत्‍तर- कृ+ तृच्

प्रश्‍न- – संबोधन च में कौन सी विभक्ति है

उत्‍तर- प्रथम

प्रश्‍न- – महेश्वर में सूत्रों की संख्या कितनी है

उत्‍तर- 14

प्रश्‍न- – यथाशक्ति में कौन सा समास है

उत्‍तर- अव्ययीभाव समास

प्रश्‍न- – यद्यपि का संधि विच्छेद क्या है

उत्‍तर- यदि+  अपि

प्रश्‍न- – कृष्ण सूर्य: में कौन सा समास है

उत्‍तर- कर्मधारय समास

प्रश्‍न- – पितरों में कौन सा समास है

उत्‍तर- अव्ययीभाव समास

प्रश्‍न- – पितांबर: में कौन सा समास है

उत्‍तर- बहुव्रीहि समास

प्रश्‍न- – नायक:  में कौन सी संधि है संधि विच्छेद कीजिए

उत्‍तर- नै+ अक:  अयादि संधि

प्रश्‍न- – क वर्ण का उच्चारण स्थान क्या है

उत्‍तर- कंठ

प्रश्‍न- – सूक्त व्यंजन कितने होते हैं

उत्‍तर- 4

प्रश्‍न- – विसर्ग का उच्चारण स्थान कौनसा है

उत्‍तर- कंठ

1. संस्कृत भाषा की लिपि क्या है?

(a) गुरुमुखी (b) खरोष्ठी (c) रोमन (d) देवनागरी (Ans: d)

2. स्वर और व्यञ्जन के बीच में स्थित वर्ण क्या कहलाते हैं?

(a) अन्त:स्थ (b) ऊष्म (c) स्पर्श (d) अनुस्वार (Ans: a)

3. 'परार्द्ध:' शब्द का सन्धिच्छेद क्या है?

5. 50 (पचास) का संस्कृत शब्द क्या है?

(a) पंचशत् (b) पञ्चासत् (c) पंचषत् (d) पञ्चाशत् (Ans: d)

6. क्रमवाची शब्द किन-किन लिङ्गों में बनते हैं?

(a) पुल्लिंग में (b) स्त्रीलिङ्ग में (c) नपुंसकलिंग में (d) तीनों लिगों में (Ans : d)

7. 'धातृ' शब्द का प्रथमा विभक्ति बहुवचन में क्या रूप बनता है?

(a) धातृणी (b) धातृणा (c) धातृणि (d) धात्रा (Ans: c)

8. एक सर्वनाम शब्द के सभी विभक्ति, सभी वचनों में कितने पद बनते हैं?

(a) पन्द्रह (b) अठारह (c) चौबीस (d) इक्कीस (Ans: a)

9. 'स्था' धातु का लट् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन में शुद्ध रूप क्या है?

(a) स्थास्यति (b) स्थास्यन्ति (c) तिष्ठन्ति (d) तिष्ठति (Ans: c)

10. (नि + वस् + तिप्) जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) निवसत (b) निवसित (c) निवसिति (d) निवसति (Ans: d)

11. 'गुरुता' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?

(a) गुरु + ​तल् (b) गुरु + ता (c) गुरु + त्व (d) इनमें से कोई नहीं (Ans: a)

12. 'किशोर + ङीप्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) कीशोरि (b) कीसोरी (c) किशोरी (d) उपरोक्त सभी (Ans: c)

13. 'भाषा' शब्द संस्कृत की धातु से बना है?

(a) भाश् (b) भास् (c) भाष् (d) भाष्ष् (Ans: c)

14. ऊष्म वर्णों की संख्या कितनी होती है?

(a) दो (b) तीन (c) चार (d) पांच (Ans: c)

15. 'यशोबलम्' शब्द का सन्धिच्छेद क्या है?

(a) यश + बलम् (b) यश: + बलम् (c) यश + उबलम् (d) यशो + बलम् (Ans: b)

16. 'हेतु' शब्द के साथ किस विभक्ति का प्रयोग होता है?

(a) चतुर्थी (b) पंचमी (c) षष्ठी (d) सप्तमी (Ans: c)

17. जिन शब्दों से वस्तुओं के क्रम का पता चलता है, उन्हें क्या कहते हैं?

(a) संख्यावाची शब्द (b) गणनावाची शब्द (c) क्रमावाची शब्द (d) उपर्युक्त सभी (Ans : c)

18. 'उन्नीसवां' शब्द का पुल्लिङ्ग में क्रमवाची रूप क्या है?

(a) नवदशतमम् (b) नवदशतमा (c) नवदश: (d) नवदशतमी (Ans: d)

19. 'वाचाम्' शब्द में कौन सी विभक्ति है?

(a) चतुर्थी (b) षष्ठी (c) तृतीया (d) सप्तमी (Ans: b)

20. एक सर्वनाम शब्द के कितनी विभक्तियों में पद बनते हैं?

(a) पांच (b) आठ (c) सात (d) छ: (Ans: c)

21. 'हसिष्यत:' क्रियापद में कौन सा पुरुष है?

(a) प्रथम पुरुष (b) मध्यम पुरुष (c) उत्तम पुरुष (d) अन्य पुरुष (Ans: a)

22. (हसित्वा) प्रत्यय रूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?

(a) हस् + क्त्वा (b) हसि + क्त्वा (c) हस + क्त्वा (d) हसित् + क्त्वा (Ans: a)

23. 'पौराणिक' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?

(a) पौराण + इक् (b) पौरा + णिक् (c) पौरान् + णिक् (d) पुराण + ठक् (Ans: d)

24. 'दात्री' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?

(a) दात्री + ङीप् (b) दातृ + ङीप् (c) दात्री + टाप् (d) दत्री + ङीप् (Ans: b)

25. भाषा का प्रयोग कहां होता है?

(a) मौखिक (b) लिखित (c) क और ख दोनों (d) बोलना (Ans: c)

26. अयोगवाह के कितने प्रकार हैं?

(a) दो (b) तीन (c) चार (d) अयोगवाह (Ans: b)

27. 'सूर्याधारितम्' शब्द का सन्धिच्छेद क्या है?

(a) सूर्य + आधारितम् (b) सूर्या + धारितम् (c) सूर्य + अधारितम् (d) सूर्याधा + रितम् (Ans: a)

28. 'स: पादेन खञ्ज: अस्ति' इस वाक्य में 'पादेन' शब्द में किस विभक्ति का प्रयोग हुआ है?

(a) द्वितीया (b) तृतीया (c) चतुर्थी (d) सप्तमी (Ans: b)

29. 4 (चार) संख्या का नपुंसकलिङ्ग शब्द क्या है?

(a) चतुर (b) चत्वार: (c) चतस्त्र: (d) चत्वारि (Ans: d)

30. नपुंसकलिङ्ग क्रमवाची शब्द बनाने में किस प्रत्यय का प्रयोग होता है?

(a) तमम् (b) तमीम् (c) तमन् (d) तम: (Ans: a)

31. 'ज्ञाने' शब्द में कौन-सी विभक्ति है?

(a) सप्तमी (b) तृतीया (c) प्रथमा (d) पंचमी (Ans: a)

32. एक सर्वनाम शब्द के सभी विभक्ति, सभी वचनों में कितने पद बनते हैं?

(a) पन्द्रह (b) चौबीस (c) इक्कीस (d) अठारह (Ans: d)

33. 'पच्' धातु का लृट् लकार प्रथम पुरुष बहुवचन में शुद्ध रूप कौन सा है?

(a) पचन्ति (b) पचन्ती (c) पक्ष्यन्ति (d) पक्ष्याम: (Ans: c)

34. (वस् + तिप्) जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) वस्ति (b) वसअति (c) वशति (d) वसति (Ans: d)

35. 'शक्ति + मतुप्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) शक्तिवान् (b) शक्तिमत् (c) शक्तिमान (d) शक्तिम्त् (Ans: b)

36. 'रूपवती' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?

(a) रूपवत + ङीप् (b) रूप + वती (c) इनमें से कोई नहीं (d) रूपवत् + ङीप् (Ans: d)

37. भाषा का प्रयोग कितने रूपों में होता है?

(a) एक (b) दो (c) तीन (d) चार (Ans: b)

38. प्रत्येक वर्ग में कितने वर्ण होते हैं?

(a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 6 (Ans: c)

39. 'मोचय + अनेन' में क्या सन्धि बनती है?

(a) मोचयनेन (b) मोचयअनेन (c) मोचअनेन (d) मोचयानेन (Ans: d)

40. 'विना' शब्द के योग में कौन सी विभक्तियां होती है?

(a) प्रथमा, तृतीया, षष्ठी (b) द्वितीया, चतुर्थी, पंचमी (c) तृतीया, चतुर्थी, पंचमी (d) द्वितीया, तृतीया, पंचमी (Ans: d)

41. कौन सा संख्या शब्द सद द्विवचन में रहता है?

(a) एक (b) द्वि (c) त्रि (d) चतुर् (Ans: b)

42. क्रमवाचक शब्द बनाने के लिए पुल्लिङ्ग में कौन सा प्रत्यय जुड़ता है?

(a) तम: (b) तमी (c) तमम् (d) तम (Ans: a)

43. 'आत्मान:' शब्द में कौन-सी विभक्ति है?

(a) प्रथमा (b) पंचमी (c) सप्तमी (d) चतुर्थी (Ans: a)

44. 'त्वम्' शब्दरूप पद किस शब्द से निष्पन्न हुआ है?

(a) युष्मद् (b) अस्मद् (c) एतद् (d) यद् (Ans: a)

45. 'अहसन्' क्रियापद में कौन सा वचन है?

(a) एकवचन (b) द्विवचन (c) बहुवचन (d) इनमें से कोई नहीं (Ans: c)

46. (आ + दा + ल्यप्) जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) आदय (b) आदाया (c) अदाय (d) आदाय (Ans: d)

47. ऐतिहासिक' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?

(a) ऐतिहास + ठक् (b) ऐतिहास + इक् (c) इतिहास + ठक् (d) इति + हासिक (Ans: c)

48. 'पाठक + टाप्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) पाठका (b) पाठीका (c) पाठिका (d) पाठकी (Ans: c)

49. किसी भाषा के लिखने में प्रयुक्त होने वाले चिह्न क्या कहलाते हैं?

(a) वर्ण (b) लिपि (c) व्याकरण (d) अक्षर (Ans: b)

50. जिन वर्णों का उच्चारण करते समय मुख की वायु घर्षणपूर्वक बाहर निकलती है, क्या कहलाते हैं?

(a) स्पर्श (b) अन्त:स्थ (c) ऊष्म (d) इनमें से कोई नहीं (Ans: c)

51. 'वर्षशतै: + अपि' में क्या सन्धि बनती है?

(a) वर्षश्तैरपि (b) वर्षशतै​रपि (c) वर्षशतैर्पि (d) वर्षशतैअपि (Ans: b)

52. 'छात्र: पुस्तक' पठति' इस वाक्य में 'कर्म' क्या है?

(a) पुस्तकं (b) छात्र: (c) पठति (d) इनमें से कोई नहीं (Ans: a)

53. 95 (पचानवे) का संस्कृत शब्द क्या है?

(a) पंचनवि: (b) पंचनवति: (c) पंचानवति: (d) पंचनव: (Ans: b)

54. क्रमवाचक शब्द बनाने के लिए स्त्रीलिङ्ग में कौन-सा प्रत्यय जुड़ता है?

(a) तम (b) तमीम् (c) तमम् (d) तमी (Ans: d)

55. 'कर्त्रे' शब्द में कौन सी विभक्ति है?

(a) प्रथमा (b) षष्ठी (c) तृतीया (d) चतुर्थी (Ans: d)

56. वे शब्द जो संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयुक्त होते हैं, उन्हें क्या कहते हैं?

(a) विशेषण (b) सर्वनाम (c) विशेष्य (d) सवर्नाम (Ans: d)

57. स्थास्यति क्रियापद में कौन सा लकार है?

(a) लट् (b) लृट (c) लङ् (d) लोट् (Ans: b)

58. (गै + क्वतु) जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) गीतवान् (b) गैतवान् (c) गतवान् (d) गैतवतु (Ans: a)

59. 'स्थूल + त्व' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) स्थूलता (b) स्थूलत्व (c) स्थुल्तम् (d) स्थूलत्वम् (Ans: d)

60. 'कनिष्ठा' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?

(a) कनिष्ट + टाप् (b) कनिश्ठ + टाप् (c) कनिष्ठा + ङीप् (d) कनिष्ठ + टाप् (Ans: d)

61. ''व्यक्ता वाचि वर्णा येषां त इमे व्यक्तवाच:''– भाषा की यह परिभाषा किस विद्यान ने दी है?

(a) पतञ्जलि (b) यास्क (c) सायण (d) भरतमुनि (Ans: a)

62. अनुस्वार का क्या अर्थ है?

(a) स्वर के बाद (b) स्वर से पहले (c) स्वर के बीच में (d) इनमें से कोई नहीं (Ans : a)

63. 'अनेनैव' शब्द का सन्धिच्छेद क्या है?

(a) अनेन + ऐव (b) अनेन + नैव (c) अनेन + एव (d) अन + एनैव (Ans: c)

64. 'देवाय नम:' यहां पर 'देवता' शब्द में कौन सी विभक्ति है?

(a) तृतीया (b) चतुर्थी (c) पंचमी (d) द्वितीया (Ans: b)

65. 3 (तीन) संख्या का नपुंसकलिङ्ग में शब्द क्या है?

(a) त्रि (b) त्रय: (c) तिस्त्र: (d) चतुर् (Ans: d)

66. 'चौथा' शब्द का स्त्रीलिङ्ग में क्रमवाची रूप क्या है?

(a) चतुर्थम् (b) चतुर्था (c) चतुर्थ: (d) चतुर्थी (Ans: d)

67. 'सरित:' शब्द में कौन-सी विभक्ति कौन-सा वचन है?

(a) प्रथमा, एकवचन (b) षष्ठी, एकवचन (c) पंचमी, षष्ठी, एकवचन (d) चतुर्थी एकवचन (Ans: c)

68. किसी एक संज्ञा शब्द के सभी विभक्ति, सभी वचनों में कितने पद बनते हैं?

(a) पन्द्रह (b) चौबीस (c) इक्कीस (d) अठारह (Ans: b)

69. 'पास्यति' क्रियापद में कौन सी धातु है?

(a) पत् (b) पच् (c) पिब् (d) पा (Ans: d)

70. (वि : भज् + ल्यप्) क्या रूप बनता है?

(a) विभाज्य (b) विभज्या (c) विभज्य (d) विभाज्या (Ans: c)

71. 'बन्धु + त्व' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) बन्धुत्व (b) बन्धुता (c) इनमें से कोई नहीं (d) बन्धुत्वम् (Ans: d)

72. 'साधु + ङीष्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) साधुवी (b) साधवि (c) सध्वी (d) साध्वी (Ans: d)

73. पंजाबी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?

(a) खरोष्ठी (b) गुरुमुखी (c) देवनागरी (d) इनमें से कोई नहीं (Ans: b)

74. वर्गों के नाम किस वर्ण के आधार पर रखे गए हैं?

(a) प्रथम (b) द्वितीय (c) तृतीय (d) चतुर्थ (Ans: a)

75. 'गै + अक:' में क्या सन्धि बनती है?

(a) गायक: (b) गैयक: (c) गौक: (d) इनमें से कोई नहीं (Ans: a)

76. 'मुच्' (छोड़ना) धातु के योग में कौन सी विभक्ति होती है?

(a) षष्ठी (b) सप्तमी (c) चतुर्थी (d) तृतीया (Ans: b)

77. 20 (बीस) का संस्कृत में संख्या शब्द क्या है?

(a) विंश: (b) विंशति: (c) विशति: (d) विंशती: (Ans: b)

78. 'उनतीसवें' क्रम का पुल्लिङ्ग में संस्कृत क्रमवाची रूप क्या बनेगा?

(a) एकोनत्रिंशततम: (b) एकत्रिंशतीतम: (c) एकोनत्रिंशत्तम: (d) एकोत्रिंशततमम् (Ans : c)

79. 'चन्द्रमसि' शब्द में कौन सी विभक्ति और वचन है?

(a) सप्तमी, एकवचन (b) प्रथमा, बहुवचन (c) सप्तमी, बहुवचन (d) चतुर्थी एकवचन (Ans: a)

80. 'सर्वस्या:' शब्द रूप पद में कौन सी विभक्ति है?

(a) षष्ठी (b) पंचमी (c) सप्तमी (d) a और b दोनों (Ans: d)

81. 'जिघ्रति' क्रियापद में कौन सी धातु है?

(a) घ्रा (b) जिघ्र (c) जिघ्र (d) घ्राण् (Ans: a)

82. (कृ + अनीयर) जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) करणीय: (b) करनीय: (c) कृणीय: (d) कृनीय: (Ans: a)

83. 'दुर्जनता' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?

(a) द्रूजन + ता (b) दुर्जन + तल् (c) दुर्जन + तल् (d) दूर्जन + त्व (Ans: b)

84. 'तपस्विन् + ङीप्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) तपस्विनी (b) तपसवनी (c) तपश्वीनी (d) तपस्विनि (Ans: a)

85. ''व्यक्ता वाचि वर्णा येषां त इमे व्यक्तवाच:'' निम्न में से यह परिभाषा किसकी है?

(a) भाषा (b) व्याकरण (c) लिपि (d) वर्ण (Ans: a)

86. अन्त:स्थ वर्णों की संख्या कितनी होती है?

(a) 3 (b) 4 (c) 5 (d) 6 (Ans: b)

87. 'तेष्वेव' शब्द का सन्धिच्छेद क्या है?

(a) तेष् + वेव (b) तेषु + वेव (c) तेष्व + एव (d) तेषु + एव (Ans: d)

88. 'साधु' और 'असाधु' शब्दों के योग में कौन सी विभक्ति आती है?

(a) सप्तमी (b) चतुर्थी (c) षष्ठी (d) पंचमी (Ans: a)

89. कौन सा संख्या शब्द सदा एकवचन में रहता है?

(a) एक (b) द्वि (c) त्रि (d) चतुर (Ans: a)

90. वे शब्द जिनसे वस्तुओं के क्रम का पता चलता है क्या कहलाते हैं?

(a) क्रमवाची शब्द (b) गणनावाची शब्द (c) संख्यावाची शब्द (d) इनमें से कोई नहीं (Ans: a)

91. 'अक्षि' शब्द में कौन-सी विभक्ति है?

(a) चतुर्थी (b) सप्तमी (c) तृतीया (d) प्रथमा (Ans: b)

92. 'अहम्' शब्द रूप पद किस शब्द से निष्पन्न होता है?

(a) यद् (b) तद् (c) अस्मद् (d) युष्मद् (Ans: c)

93. 'पृच्छति' क्रियापद में कौन सी धातु है?

(a) पृच्छ् (b) पृछ् (c) प्रछ् (d) प्रच्छ् (Ans: d)

94. (श्रृ + क्व) जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) श्रुता: (b) श्रूत: (c) श्रुत: (d) श्रुक्त: (Ans: c)

95. 'रिपुत्वम्' प्रत्ययरूप में प्रकृति प्रत्यय क्या है?

(a) रिपू + त्वम् (b) रीपू + तल् (c) रिपु + त्व (d) उपरोक्त सभी (Ans: c)

96. '​अभिनेतृ + ङीप्' जोड़ने पर क्या रूप बनता है?

(a) अभिनेत्री (b) अभिनेतृ (c) अभीनैत्री (d) अभीनैतृ (Ans: a)

97. 'भाष्' धातु का सामान्य अर्थ क्या है?

(a) भाषा (b) लिखना (c) पढ़ना (d) बोलना (Ans: d)

98. स्पर्श व्यञ्जनों की संख्या कितनी होती है?

(a) 5 (b) 8 (c) 13 (d) 25 (Ans: d)

99. 'राघवेणाहम्' शब्द का सन्धिच्छेद क्या है?

(a) राघव + एण्हम् (b) राघवेन + अहम् (c) राघवेण + अहम् (d) उपरोक्त सभी (Ans: c)

100. 'सार्धम्' शब्द के योग में कौन सी विभक्ति आएगी?

(a) द्वितीया (b) षष्ठी (c) तृतीया (d) चतुर्थी (Ans: c)(a) पर + अर्द्ध: (b) पर + आर्द्ध (c) परा + अर्द्ध: (d) उपरोक्त सभी (Ans: a)

टिप्पणियाँ